शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में हिंदू खिलाड़ियों का होता था उत्पीड़न, दानिश कनेरिया ने कहा- अब वो भी चुप नहीं रहेंगे
   27-दिसंबर-2019

PAKISTAN_1  H x
 
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हिंदू खिलाड़ियों का उत्पीड़न होता था। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने गुरुवार को एक टीवी शो के दौरान यह बात कही। शोएब ने पाकिस्तानी टीम के पूर्व स्पिनर गेंदबाज दानिश कनेरिया को लेकर कहा कि वह एक हिंदू खिलाड़ी था, इसलिये उसका उत्पीड़न होता था। दानिश कनेरिया ने भी कहा कि उनके साथी शोएब अख्तर ने जो हिंदुओं के उत्पीड़न की बात कही है, वह सच हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हिंदू खिलाड़ी के साथ खाना खाने में दिक्कत होती थी। दानिश ने कहा कि अब वो भी चुप नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह अब उन खिलाड़ियों के नाम बतायेंगे।
 
 
 
शोएब ने टीवी शो के दौरान कहा कि बात खुल जायेगी, लेकिन बता दूं कि कुछ खिलाड़ियों ने मुझसे कहा था कि दानिश यहां से खाना क्यों ले रहा है, साथ क्यों खा रहा है। मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हें यहां से उठाकर बाहर फेंक दूंगा, कप्तान तुम अपने घर के होंगे। वो खिलाड़ी तुम्हें 6-6 विकेट दे रहा है। इंग्लैंड सीरीज में दानिश और शमी ने ही हमें जीत दिलायी थी।
 
 
 
 
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इतिहास में बस 2 हिंदू क्रिकेटर
 
पाकिस्तान के 67 साल के क्रिकेट इतिहास में केवल 2 ही क्रिकेटर ऐसे रहे जो हिंदू होने के बावजूद टीम में जगह बनाने में कामयाब हो पाये। एक तरफ जहां भारत में कई दिग्गज मुस्लिम क्रिकेटरों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वहीं हैरानी की बात है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के 67 साल इतिहास में केवल 2 ही हिंदू क्रिकेटरों को खेलने का मौका मिला। इसमें एक तो दानिश कनेरिया हैं जबकि दूसरे अनिल दलपत है।
 
कौन है दानिश ?
 
दानिश कनेरिया का जन्म 16 दिसंबर 1980 को कराची में एक गुजराती परिवार में हुआ था। दानिश कनेरिया का परिवार मूलतः गुजरात के सूरत से है।
 
 
दानिश का करियर
 
 
दानिश कनेरिया के नाम टेस्ट में 261 विकेट और वनडे इंटरनैशनल फॉर्मेट में 15 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने करियर का आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2010 में नॉटिंगम में खेला था। भारत के खिलाफ उन्होंने केवल 6 टेस्ट मैच खेले और कुल 31 विकेट झटके थे।
 
 
इमरान खान पर करियर बर्बाद करने का आरोप
 
 
अमित दलपत ने साल 2002 में आरोप लगाया था कि पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान की वजह से ही उनका क्रिकेट करियर बर्बाद हुआ था, वह केवल 2 साल ही क्रिकेट खेल पाये थे। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा था इमरान की वजह से मुझे खेलने का कम मौका मिला, अमित ने कहा कि मैं और खेल सकता था
 
पाकिस्तान क्रिकेट टीमे ने 1952 में पहला टेस्ट सीरीज खेला
 
पाकिस्तान ने अक्टूबर 1952 में अपना पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेला था। दिल्ली में हुये इस मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी।
 
बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
 
 
बीजेपी कर्नाटक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी हिंदू खिलाड़ी के साथ बैठकर खाना नहीं खाते थे, लगातार उन्हें परेशान करते थे। इस बात का खुलासा शोएब अख्तर ने किया है। बीजेपी ने कांग्रेस से कहा कि अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता है।