एंटी-करप्शन ब्यूरो ने श्रीनगर के पूर्व डिप्टी मेयर को किया गिरफ्तार, J&K बैंक लोन फर्ज़ीवाड़े में बड़ी कार्रवाई
    28-दिसंबर-2019

jk bank_1  H x
 
श्रीनगर के पूर्व डिप्टी मेयर शेख इमरान को एंटी-करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। एसीबी श्रीनगर ने शेख इमरान को जम्मू-कश्मीर बैंक से धोखाधड़ी मामले में पूछताक्ष के लिये गिरफ्तार किया है। बता दें कि बीते जून में जब जम्मू-कश्मीर बैंक फर्जीवाड़े का खुलासा होना शुरू हुआ था, तब शेख इमरान का नाम सामने आया था। शेख इमरान जम्मू-कश्मीर के प्रमुख व्यावसायिक समूह कहवा स्कवेयर प्राइवेट लिमिटेड ग्रुप के एमडी है।
एसीबी के प्रवक्ता ने बताया कि शेख इमरान को लस्सीपोरा पुलवामा में एक कोल्ड स्टोर की स्थापना के लिये जेके बैंक से धोखाधड़ी करके लिये गये कर्ज मामले में पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है।इस मामले में उनके साथ जम्मू-कश्मीर बैंक के कुछ अधिकारियों समेत बैंक के पूर्व चेयरमैन भी आरोपित है। प्रवक्ता ने बताया कोल्ड स्टोर के निर्माण के लिये लागत राशि को बढ़ाकर पेश किया गया ताकि इससे प्राप्त होने वाली छूट की राशि भी बढ़ जाये। अपनी इस योजना में वह कामयाब भी रहे। कहवा समूह ने जम्मू-कश्मीर बैंक से 138 करोड़ रुपये का कर्ज लिया और इस कर्ज को उन्होंने जम्मू-कश्मीर बैंक के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर 78 करोड़ रुपये में रिस्ट्रक्चर कराया। इसमें से भी उन्होंने मात्र 50 करोड़ रुपये चुकाये और वह भी बैंक से कर्ज लेकर।
 
 
 
अधिकारियों ने शेख इमरान के कोल्ड स्टोर के पूरी परियोजना की कुल लागत 33 करोड़ रूपये ही आंकी है। इस परियोजना में पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों के लिये बागवानी मिशन नियमों के तहत सब्सिडी 16.50 करोड़ बनती थी। शेख इमरान ने इस परियोजना की लागत को बैंक में अपने संबंधों के जरिये 47 करोड़ तक पहुंचा दिया था। जांच में पता चला कि कहवा ग्रुप के जम्मू कश्मीर बैंक में छह और खाते थे, जिनके आधार पर शेख इमरान ने कर्ज व ओवरड्राफ्ट लिया, लेकिन बाद में यह सभी खाते एनपीए हो गये।
 
 
जम्मू कश्मीर बैंक के दो पूर्व चेयरमैन समेत 23 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर
 
जेके बैंक घोटाले में बीते सोमवार को एसीबी ने बैंक के दो पूर्व चेयरमैन परवेज अहमद नेंगरू और मुश्ताक अहमद शाह समेत 23 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। जिसमें जेके बैंक के 12 अधिकारी, पांच सेवानिवृत्त अफसर और छह लाभान्वित हैं। आरोप पत्र विशेष अदालत भ्रष्टाचार निरोधक में दाखिल किया गया है। मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी 2020 को होगी।