राजौरी में भारतीय सेना द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, सैकड़ों ग्रामीणों ने कराया स्वास्थ्य की जांच
   29-दिसंबर-2019

army_1  H x W:
 
भारतीय सेना ने शनिवार को राजौरी जिले में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया था। शिविर में सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोगों ने डाक्टरों की टीम से अपने स्वास्थ्य की जांच करायी और स्वास्थ्य संबंधित परामर्श लिया। शिविर में डाक्टरों ने जरुरतमंद मरीजों को निशुल्क में दवाईयां भी दी। मीडिया से बातचीत में सेना के एक अधिकारी एम के सिंह ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा लगातार अलग-अलग जिलों और बार्डर से जुड़ें क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। जिससे वहां के बुजुर्ग , महिलाओं, बच्चों की जांच हो सके और उन्हें स्वास्थ्य संबंधित सही परामर्श मिल पाये। उन्होंने कहा कि यह भारतीय सेना का कर्तव्य है कि वह अपने देशवासियों को एकजुट और सुरक्षित रखें।
 
 
 
 
 
जीएमसी अस्पताल की डॉक्टर सारिका ने कहा कि यह एक बहुत अच्छी पहल है । क्योंकि दूर-दराज क्षेत्रों के लोगों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाती है। भारतीय सेना द्वारा उन्हें निशुल्क उपचार और दवाईयां मिल रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को इस कार्य में अपना योगदान देना चाहिये।
 
 
एक स्थानीय नागरिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सेना द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से स्थानीय लोगों को बहुत मदद मिलती है। इस समय ठंड अधिक होने के नाते बुजुर्ग लोग कही दूर जाने की स्थिति में नहीं है। शिविर के माध्यम से उन्हें निशुल्क दवाईयां मिल जाती है।