भारतीय सेना ने रविवार को बांदीपोरा में यूथ मेल का आयोजन किया है। जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सेना के 13 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन ने खासकर युवा वर्ग के लिये इस मेले का आयोजन किया था। मेले में युवाओं की प्रतिभा उजागर करने के उद्देश्य से टैलेंट हंट, मार्शल आर्ट, सोलो डांस, ग्रुप डांस और बैंड कम्पटीशन जैसे कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें युवाओं के साथ बड़े लोगों ने भी हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सेना ने युवाओं को ट्रॉफी, मैडल और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यूथ मेले के माध्यम से सेना और युवाओं के बीच संवाद बढ़ेगा, साथ ही हम मेले के माध्यम से युवाओं की प्रतिभा उजागर करने की भी कोशिश कर रहे है। उन्होंने बताया कि हम यूथ मेले के माध्यम से युवाओं से बातचीत करके उन्हें सही राह पर अग्रसर करने का भी प्रयास करते हैं।