जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी का अवसर, पहली बार देश भर के युवा कर सकते हैं आवेदन

30 Dec 2019 14:22:20

dsaa_1  H x W:
देश भर के युवाओं के पास जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर है। जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने 33 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती की खास बात यह है कि जम्मू-कश्मीर के इतिहास में ऐसा पहली बार ऐसा होगा कि इन पदों पर देशभर के युवा आवेदन कर सकते है। दरअसल जम्मू-कश्मीर में अनुच्‍छेद 370 और 35A खत्‍म होने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी भर्ती के लिए देश भर के युवाओं से आवेदन मांगा गया हैं।
 
 
जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने कुल 33 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों में स्‍टेनोग्राफर, टाइपिस्‍ट, कोमपोसिटर, इलेक्ट्रिशियन और ड्राइवर के पद शामिल हैं। 26 दिसंबर 2019 को रजिस्ट्ररार जनरल ऑफ हाई कोर्ट संजय धर ने यह नोटिफिकेशन जारी किया है।
 
 
स्‍टेनोग्राफर, टाइपिस्‍ट, कोमपोसिटर के लिए ग्रेजुएट और इलेक्ट्रिशियन पद के लिये 12वीं और ड्राइवर पद उम्मीदवारों के लिये 8वीं पास और वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है। उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिये। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जायेगी। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2020 है।
Powered By Sangraha 9.0