अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे है। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में टाइम्स स्क्वायर पर बीते रविवार को भारतीय मूल के लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भारतीय मूल के लोग हाथों में “आई स्पोर्ट सीएए”, “आई स्पोर्ट एनआरसी” , हम अल्पसंख्यकों को सम्मान के साथ जीने के अधिकारों का समर्थन करते हैं जैसे स्लोगन लिखे पोस्टर, बैनर लेकर नारे लगाते दिखे। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने गलत सूचनाओं और मिथकों को दूर करने के लिये पोस्टर के माध्यम से पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदूओं की गिरती आबादी की संख्या को बताया है। लोगों ने बताया कि 1947 में पाकिस्तान में 13 प्रतिशत हिंदू थे और अभी 1 प्रतिशत बचे, बांग्लादेश में 1951 में 22 प्रतिशत हिंदू थे और अभी 8 प्रतिशत की आबादी बची है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि सीएए मानवाधिकार के लिये जरूरी है।

इससे पहले बीते बुधवार को अमेरिका के ऑस्टिन, सीएटल और रालीग में भी भारतीय मूल के लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में प्रदर्शन किया था। इस दौरान लोगों ने बैनर, पोस्टर के माध्यम से नागरिकों को बताया कि सीएए किसी नागरिक, धर्म, देश विरोधी नहीं हैं, बल्कि अल्पसंख्यकों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देता है।