#AchchheDin भारत का रक्षा बजट अब पाकिस्तान के टोटल बजट से भी 10 फीसदी ज्यादा
#AchchheDin भारत का रक्षा बजट अब पाकिस्तान के टोटल बजट से भी 10 फीसदी ज्यादा
मोदी सरकार ने 2019 का अंतरिम बजट पेश किया। जिसमें रक्षा बजट के लिए 3 लाख करोड़ रूपये आवंटित किये हैं। जोकि अब तक का सबसे बड़ा डिफेंस बजट है। लेकिन इससे भी गर्व करने की बात ये हैं कि भारत का सिर्फ बजट पाकिस्तान के कुल बजट से कहीं ज्यादा है। ये अंतर कम नहीं बल्कि 32 हजार करोड़ रूपयों का है। यानि भारत अपने डिफेंस पर सालाना जितना खर्च कर रहा है, पाकिस्तान के पास पूरे देश पर खर्च करने लिए भी उतना नहीं है। उसमें भी 10 फीसदी का अंतर है।
पाकिस्तान का 2018-19 कुल बजट- 2680 बिलियन रूपये INR
भारत का 2019 रक्षा बजट- 3000 बिलियन रूपये INR
कुल अंतर- 32 हज़ार करोड़ INR
ये तब है जब भारत अपनी बजट में से 2 फीसदी से भी कम हिस्सा रक्षा बजट पर खर्च करता है, जबकि पाकिस्तान कुल बजट का 5.6 फीसदी हिस्सा डिफेंस पर खर्च करता है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की इकॉनोमी पहले ही आईसीयू में पहुंची हुई है, पाकिस्तान के पास फॉरेन करेंसी का खजाना खाली पड़ा है। गनीमत रही कि इमरान खान के कई दौरों के बाद सउदी अरब और यूएई ने 6 अरब डॉलर कर्ज़ की फौरी मदद कर दी। लेकिन इससे पाकिस्तान दिन-ब-दिन कर्जदार होता जा रहा है। देर-सवेर जितनी कमर टूटनी तय है।