@@INCLUDE-HTTPS-REDIRECT-METATAG@@ सावधान! सड़क पर सुरक्षाबलों के काफिले के मूवमेंट को क्रॉस करने की कोशिश की तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

सावधान! सड़क पर सुरक्षाबलों के काफिले के मूवमेंट को क्रॉस करने की कोशिश की तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

 
 
पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद सुरक्षाबलों के काफिले को मूवमेंट को लेकर खासे सवाल उठे। क्या मूवमेंट के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिज़र को फॉलो किया गया था, या ऐसे मूवमेंट के दौरान क्या एसओपी होना चाहिए। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यापाल मलिक ने सवाल उठाया था कि इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों का मूवमेंट एक साथ नहीं होना चाहिए था। दरअसल सुरक्षाबलों के काफिले के मूवमेंट को को लेकर पहले जो नियम थे उसके अनुसार काफिला गुजरते वक्त हाईवे पर सिविलियन वाहनों की आवाजाही पर रोक थी। लेकिन बाद में जनता के दबाव में इस नियम को खत्म कर दिया गया था।
 
 
लेकिन अब पुलवामा हमले के बाद एक बार फिर नियमों की समीक्षा कर सुरक्षाबवों की मूवमेंट को लेकर नया एसओपी तैयार किया गया है। नए नियम इस प्रकार हैं, जिनको आम सिविलयंस को भी ध्यान से पढ़ना चाहिए, क्योंकि इनके उल्लंघन करना सिविलयन को भी भारी पड़ सकता है।