@@INCLUDE-HTTPS-REDIRECT-METATAG@@ J&K: अगले 2 साल में बनेंगे 26 नये डिग्री कॉलेज, राज्यपाल ने लगाई मुहर

J&K: अगले 2 साल में बनेंगे 26 नये डिग्री कॉलेज, राज्यपाल ने लगाई मुहर

 
 
3 फरवरी को पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में 2 दर्जन से ज्यादा डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। खासतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में आईआईएमसी, आईआईटी, आईआईएम, 2 नये एम्स के साथ लद्दाख में कलस्टर यूनिवर्सिटी की भी घोषणा की थी। लेकिन राज्य प्रशासन ने इसके इतर भी शिक्षा के क्षेत्र में नये प्रोजेक्ट्स की घोषणा की है। इसके तहत अगले 2 सालों में जम्मू कश्मीर के 13 जिलों में कुल 26 गवर्नमेंट डिग्री कॉलेजों को खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है। आतंकवाद प्रभावित अनंतनाग जिले में सबसे ज्यादा 4 कॉलेज खोले जायेंगे। इसके अलावा कुलगाम और पुलवामा में भी 2-2 कॉलेजों की घोषणा की गयी है। ये है तमाम कॉलेजों की लिस्ट-