कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान, कहा- करतारपुर कॉरिडोर है आईएसआई प्रोजेक्ट, इसके बहाने खालिस्तानी पॉलिसी लागू करने का प्लान
   16-मार्च-2019
 
 
करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के डेलीगेट्स के बीच बातचीत चल रही है। लेकिन इस बातचीत के दौरान ही भारत को धीरे-धीरे अंदाजा हो गया है कि पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर के बहाने कुछ और साजिश रचने की फिराक में है। प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या से लेकर, पासपोर्ट से संबंधित ऐसे कईं मुद्दे हैं। जिनपर पाकिस्तान अड़ा हुआ है। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान की नीयत पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया है। कैप्टन के मुताबिक करतारपुर साहिब कॉरिडोर के बहाने से पाकिस्तान खालिस्तानियों को रिझाने और सिखों की भावनाओं को भड़काने की साजिश रच रहा है। लिहाजा भारत को सोच-समझकर कदम रखना चाहिए। सुनिए ये बयान-
 
 
 
आपको बता दें कि पाकिस्तान प्रतिदिन सिर्फ 500 श्रद्धालुओं को ही करतारपुर साहिब जाने की इजाजत देने पर अड़ा हुआ है। जबकि भारत की मांग है कि प्रतिदिन कम से कम 5 हज़ार श्रद्धालु जाने चाहिए। इसके अलावा पाकिस्तान सिर्फ सिखों को करतारपुर साहिब के दर्शन की इजाजत देने का प्लान बना रहा है। जबकि भारत का मानना है कि गुरूद्वारे में किसी भी धर्म के शख्स को जाने की मनाही नहीं है तो वहां भी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा पासपोर्ट को लेकर भी तनातनी बनी हुई है। भारत का मानना है कि अगर कॉरिडोर बनेगा, तो बिना पासपोर्ट के आने-जाने की परमिशन मिलनी चाहिए। भारत में बहुतेरों के पास पासपोर्ट नहीं है।