@@INCLUDE-HTTPS-REDIRECT-METATAG@@ 45 डिग्री में कूल रखने के लिए कार पर किया गाय के गोबर का लेप, आयडिया वायरल

45 डिग्री में कूल रखने के लिए कार पर किया गाय के गोबर का लेप, आयडिया वायरल

 
 
 
  
तपती गर्मी से बचने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। कई बार 45 डिग्री तापमान में कार का एसी भी राहत नहीं दे पाता। इसी से बचने के लिए एक गुजराती महिला एक आयडिया निकाला और अपनी टोयोटा कोरोला कार को गाय के गोबर का लेप कर डाला। वाकया अहमदाबाद गुजरात का है, जिसकी फोटो एक फेसबुक यूजर रूपेश गौरंगा दास ने अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किये हैं। इसके मुताबिक सेजल शाह नामक एक महिला ने ये आयडिया निकाला है। फेसबुक पर डालते ये फोटोज वायरल हो गये।
 
 

 
 
 
ये कहना मुश्किल है कि ये आयडिया कितना कारगर है, लेकिन उत्तर भारत में गाय के गोबर का इस्तेमाल कर कच्चे घरों को ठंडा रखने का ये सदियों पुराना तरीका है, खासतौर पर राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और यूपी में इसका इस्तेमाल आज भी देखा जा सकता है। गाय का गोबर एक कूलेंट की तरह इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन एक कार पर इसका इस्तेमाल देखकर हर कोई हैरान है।