जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती का सूपड़ा साफ, राज्य में पीडीपी पहुंची 5वें नंबर पर, बीजेपी-3 और नेशनल कांफ्रेंस-3 सीटों पर आगे
   23-मई-2019
 
 
लोकसभा चुनाव के नतीजे से साफ है कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने महबूबा मुफ्ती को साफ संदेश दिया है, कि जम्मू कश्मीर में जनता सिर्फ भारत का झंडा उठायेगी। ताज़ा नतीज़ों के मुताबिक 6 सीटों में से कश्मीर की तमाम 3 सीट पर नेशनल कांफ्रेंस और जम्मू-ऊधमुपर-लद्दाख की 3 सीटों पर बीजेपी परचम लहराने को तैयार है। जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी तमाम सीटों पर पिछड़ी हुई है। यहां तक कि सिर्फ श्रीनगर की एक सीट पर वो दूसरे नंबर पर है। अपने गढ़ अनंतनाग से खुद महबूबा मुफ्ती तीसरे नंबर पर चल रही हैं।
 
 

 
 
जबकि बारामूला सीट पर तो पीडीपी के उम्मीदवार चौथे नंबर पर हैं। यहां तक कि कश्मीर घाटी की 3 सीटों पर कुल वोटों की गिनती में भी पीडीपी चौथे नंबर पर हैं। यहां पर पीडीपी सज्जाद लोन की पार्टी पीपल्स कांफ्रेंस से भी पीछे है। जबकि पूरे राज्य में पीडीपी 5वें नंबर पर पहुंच गयी है।