@@INCLUDE-HTTPS-REDIRECT-METATAG@@ कश्मीर घाटी का सबसे खतरनाक आतंकी जाकिर मूसा एनकाउंटर में ढेर, मोदी सरकार की एतिहासिक जीत के बाद पहली सबसे बड़ी सफलता

कश्मीर घाटी का सबसे खतरनाक आतंकी जाकिर मूसा एनकाउंटर में ढेर, मोदी सरकार की एतिहासिक जीत के बाद पहली सबसे बड़ी सफलता

 
एक तरफ पीएम मोदी जब दिल्ली के बीजेपी कार्यालय में देश को शानदार जीत के बाद संबोधित कर रहे थे, ठीक उसी वक्त कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने सबसे खतरनाक आतंकी जाकिर मूसा को त्राल एरिया के दादासरा गांव में घेर लिया। जिसके बाद अंसार गजवातुल-हिंद के मुखिया जाकिर मूसा के सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक जाकिर मूसा को हलाक कर दिया गया है। 2016 में बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों के लिए ये सबसे बड़ी सफलता मानी जा सकती है। एनकाउंटर अभी खत्म नहीं हुआ है, बताया जा रहा है कि जाकिर मूसा के साथ उसके 2 और साथी थे। जिनमें जाकिर का खासमखास बुरहान कोका भी शामिल है, जोकि शोपियां का रहने वाला है। अभी एनकाउंटर जारी है, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है और लोगों को एनकाउंटर साइट से दूर रहने की सलाह दी गयी है।