J&K में आर्मी की ज्यादतियों का प्रोपगैंडा तो खूब देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि J&K में आर्मी चलाती है 46 आर्मी गुडविल स्कूल, जहां 15 हजार गरीब छात्रों को मिल रही है वर्ल्ड क्लास एजुकेशन
   13-जून-2019
 
 
इंडियन आर्मी जम्मू कश्मीर में जहां शांति बहाली के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं जम्मू कश्मीर के आम लोगों के ज़िन्दगी में गुणात्मक बदलाव के लिए भी जुटी है। राज्य में ज़रूरतमंद बच्चों की शिक्षा के आर्मी गुडविल स्कूल, इसी कड़ी में एक शानदार कामयाबी का नाम है। दरअसल आर्मी जम्मू कश्मीर के कोने-कोने में करीब 46 आर्मी गुडविल स्कूल चला रही है। जहां प्राइमरी से लेकर हायर-सेकेंडरी स्कूल तक की शिक्षा दी जाती है। आर्मी के आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल इन स्कूलों में 15 हज़ार से ज्यादा बच्चे वर्ल्ड क्लास शिक्षा पा रहे हैं। जबकि लाखों बच्चें यहां से पास होकर अपने जीवन में कामयाबी की बुलंदी छू रहे हैं।
 
 
सीबीएसई से जुड़े इन स्कूलों में आधुनिक शिक्षा से जुड़ी तमाम सुविधाओं के अलावा खेल-कूद और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज़ पर खास ध्यान दिया जाता है। यहीं वजह है कि इन स्कूलों में बोर्ड रिजल्ट लगभग 100 फीसदी कामयाबी का रहता है। इसके अलावा खेलकूद के क्षेत्र में भी बच्चों ने न सिर्फ नेशनल लेवल पर बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े हैं।
 

 
 
 
नवंबर 2016 में बांदीपोरा स्कूल की 7 साला बच्ची तज़ामुल इस्लाम ने इटली में वर्ल्ड सब-जूनियर किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया था 
 

 
 
गुडविल स्कूल हांजिक के 15 साल के आबिद हामिद ने 2018 में अर्जेंटीना में वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था, हामिद के साथ 9 छात्रों की टीम अर्जेंटीना गयी थी
 
 
इन स्कूलों में ज़रूरतमंद बच्चों के तरजीह जाती है, लेकिन उनके भविष्य को तराशने में किसी तरह कोई कमी नहीं छोड़ी जाती। आधुनिक शिक्षा और तकनीक की सुविधाओं से लेकर सेलिब्रेटी इंटैरेक्शन इसी कड़ी का एक बेहद ज़रूरी हिस्सा है। 
 
 

 
 क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ अनंतनाग आर्मी गुडविल स्कूल के बच्चे
 
 
 
 
 तंगमार्ग, आर्मी गुडविल स्कूल के बच्चे क्रिकेटर इरफान पठान के साथ
 

 
 

 
 कारगिल, आर्मी गुडविल स्कूल की एक तस्वीर
 
 

 
 

 
 
 
 

 
 
 
जम्मू कश्मीर में यहां-यहां इन इलाकों में आर्मी गुडविल स्कूल-
 
 
AGS,BUDGAM
AGS,FARONA
AGS,DRAS
AGS,KARU
AGS PARTAPUR
AGS,TYAKSHI
AGS,BODGANG
AGS,HARKA BAHADUR
AGS,ARAGAM
AGS,BARAUB
AGS,KHREUH
AGS,ANANTNAG
AGS,HAJIPIR
AGS,DAWAR
AGS,NAUGAM
AGS,BUDKOT
AGS,KHAIRPUR,BANDIPURA
AGS,CHITRAKOT
AGS,T-SUNTWARI
GS,TITHWAL
AGS,KRUSAN
AGS,HAJAN
AGS,URI
AGS,CHANDIGAM
AGS,HANZIK
AGS,WAYNE
AGS,HAJINAR
AGS,MAZBUG (SOPORE)
AGS,BONIYAR
AGS,BALAPUR
AGS,MURGUND
AGS,AHAGAM
AGS,BEHIBAG
AGS,KHANABAL
AGS,AISHMUQAM
AGS,ZIRAN
AGS,WUZUR
AGPS,PAHALGAM
TENDER FEET SCHOOL,KERI
AGS SAUJIAN
GARIB DAS ACADEMY,SALOTRI
MODEL ACADEMY SAGRA
PINE WOOD SCHOOL ,SABRA
AGS,POTHA
AGPS,RAJOURI
PINEWOOD SCHOOL,HAMIRPUR