@@INCLUDE-HTTPS-REDIRECT-METATAG@@ J&K बैंक घोटाला, एंटी करप्शन ब्यूरो ने श्रीनगर डिप्टी मेयर इमरान शेख और बैंक अधिकारियों के खिलाफ की एफआईआर दर्ज

J&K बैंक घोटाला, एंटी करप्शन ब्यूरो ने श्रीनगर डिप्टी मेयर इमरान शेख और बैंक अधिकारियों के खिलाफ की एफआईआर दर्ज

 
 
 
जम्मू कश्मीर करप्शन पर कार्रवाई तेजी से जारी है। शनिवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने कहवा स्क्वैयर प्रा.लि. के डायरेक्टर और श्रीनगर के डिप्टी मेयर इमरान शेख के खिलाफ J&K बैंक लोन घोटाले में एफआईआर दर्ज की है। एसीबी के अनंतनाग थाने में दर्ज की गयी एफआईआर में J&K बैंक के कई अधिकारी और सरकारी अधिकारियों के भी नाम शामिल हैं। इस एफआईआर मे लस्सीपोरा में स्थित कोल्ड स्टोरेज़ के नाम पर लिये गये 170 करोड़ के लोन के घपले का विस्तार से जिक्र है।
 
 
दरअसल जांच के दौरान J&K बैंक से जुड़े एक 170 करोड़ लोन के फर्जीवाड़े का भी खुलासा हुआ था। सर्च अभियान में मिले कागजात से पता चला कि इस कहवा स्क्वैयर प्रा. लिमिटेड ग्रुप ने J&K बैंक से 170 करोड़ लोन लिया। जिसको बाद में बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से सिर्फ 77 करोड़ में वन-टाइम सेटलमेंट कर दिया गया। यानि 93 करोड़ का सीधा घपला। इस सेटलमेंट के बाद इस ग्रुप ने 50.34 करोड़ रूपयों को पेमेंट कर दिया। जबकि 27.66 का पेमेंट अभी भी बाकी है। खबर है कि जिस J&K बैंक अधिकारी ने ये लोन सेटल कराया था, उसको बैंक में आउट-ऑफ-टर्न प्रोमोशन मिलता रहा था। फिलहाल इन तमाम अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गाज़ गिर चुकी है।