@@INCLUDE-HTTPS-REDIRECT-METATAG@@ भारत ने नकारा पाकिस्तान का दावा, कहा- “बातचीत के लिए तैयार नहीं है भारत”

भारत ने नकारा पाकिस्तान का दावा, कहा- “बातचीत के लिए तैयार नहीं है भारत”


 
गुरुवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उस दावे को नकार दिया, जिसमें कहा गया था कि पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान से बातचीत करने की पेशकश की है। दरअसल पाकिस्तान की मीडिया में दावा किया जा रहा था कि मोदी के दोबारा पीएम चुने जाने के इमरान खान के बधाई संदेश के औपचारिक जवाबी पत्र में भारत ने पाकिस्तान से दोबारा बातचीत शुरू करने का पक्षधर है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इसका जवाब देते हुए कहा कि- पहले से तय डिप्लोमैटिक प्रैक्टिस के मुताबिक पीएम और विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के पीएम और विदेश मंत्री के बधाई संदेश का सिर्फ औपचारिक जवाब दिया गया है। जिसमें पीएम ने लिखा कि भारत इस क्षेत्र में आतंकवादमुक्त, भयमुक्त और विश्वास का माहौल बनाना ज़रूरी है। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यहीं लिखा कि क्षेत्र में माहौल आतंकवाद मुक्त और हिंसा मुक्त होना चाहिए।
 
नये सिरे से बातचीत के सवाल पर विदेश मामलों के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत ने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं रखा है।
 
हाल ही में बिशकेक में हुई शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन की मीटिंग में भी कयास लगाये जा रहे थे कि पीएम मोदी और इमरान खान के बीच कोई बातचीत होगी या नहीं। लेकिन अंतिम दिन लॉन्ज दोनों में नेताओं में हालचाल पूछने की मुलाकात ज़रूर हुई। जिसके बाद भारत औऱ पाकिस्तान में आपसी बातचीत को लेकर दोबारा पहल शुरू होने के कयास लगने शुरू हो गये थे।