@@INCLUDE-HTTPS-REDIRECT-METATAG@@ FATF ने पाकिस्तान को दी अक्टूबर तक की मोहलत, आतंकवाद पर कार्रवाई नहीं हुई तो ब्लैकलिस्ट होगा पाकिस्तान, फिलहाल ग्रे-लिस्ट में ही रहेगा नाम

FATF ने पाकिस्तान को दी अक्टूबर तक की मोहलत, आतंकवाद पर कार्रवाई नहीं हुई तो ब्लैकलिस्ट होगा पाकिस्तान, फिलहाल ग्रे-लिस्ट में ही रहेगा नाम


 
सिक्योरिटी काउंसिल की ग्लोबल वॉचडॉग एजेंसी The Financial Action Task Force ने पाकिस्तान फिर से चेतावनी जारी कर कहा है कि अक्टूबर तक पाकिस्तान में आतंकवाद पर कार्रवाई करें, वरना ब्लैकलिस्ट होने के लिए तैयार रहें। फ्लोरिडा के ओरलैंडो शहर में हुई FATF की मीटिंग में जनवरी के बाद एक बार फिर मई की डेडलाइन भी पार होने के बावजूद एक्शन प्लान लागू होने पर आपत्ति जाहिर की गयी है। FATF की अगली मीटिंग अक्टूबर में पेरिस में होने वाली है।
 
दरअसल जून 2018 से ही पाकिस्तान टेरर ग्रुप के फायनेंस और मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क पर कार्रवाई नहीं कर पाया है। जनवरी महीने की डेडलाइन पार होने पर पाकिस्तान एक एक्शन प्लान पर तैयार हुआ था औऱ एक्शन प्लान लागू करने के लिए समय मांगा था। लेकिन मई महीने की डेडलाइन भी पार हो चुकी है। लेकिन ये एक्शन प्लान लागू नहीं हो पाया।