@@INCLUDE-HTTPS-REDIRECT-METATAG@@ J&K: एंटी करप्शन ब्यूरो ने लॉन्च की हेल्पलाइन, कॉल या व्हाट्सएप के जरिये कर सकते हैं करप्शन की शिकायत

J&K: एंटी करप्शन ब्यूरो ने लॉन्च की हेल्पलाइन, कॉल या व्हाट्सएप के जरिये कर सकते हैं करप्शन की शिकायत

 
 
जम्मू कश्मीर के करप्शन से परेशान लोगों के लिए मोबाइल नंबर 9419678060 रामबाण साबित हो सकता है। यहां आम लोग सीधे फोन कर या व्हाट्सएप मैसेज कर करप्शन संबंधी कोई भी शिकायत कर सकते हैं। अगर किसी भी सरकारी ऑफिस में रिश्वत की मांग की जा रही हो, या आपको किसी करप्शन की जानकारी हो तो भी इस फोन पर जानकारी देकर उनकी शिकायत की जा सकती है।
 
एसीबी के डायरेक्टर आनंद जैन के मुताबिक व्हाट्सएप एक बेहद आम और पसंदीदा जरिये हैं कम्यूनिकेशन के माध्यम का। लिहाजा लोग इसी नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं। खासतौर पर सबूत के तौर पर कोई वीडियो, फोटो या लाइव वीडियो इस नंबर पर भेजकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिस पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी।
 
 
जम्मू कश्मीर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने पिछले एक महीने में कई बड़ी मछलियों को जाल में फंसाया है। जोकि राज्य में बड़े घोटालों में शामिल थे। एसीबी ने अब इस मुहिम को आम आदमी तक पहुंचाने की बेहतर शुरूआत माना जा रहा है।