श्रीनगर पहुंचे अमित शाह, 30 सालों में पहली बार केंद्रीय मंत्री के दौरे के खिलाफ अलगाववादियों ने नहीं किया बंद का ऐलान
   26-जून-2019

 
 
 
केंद्रीय गृहमंत्री का पदभार संभालने के बाद अमित शाह आज करीब 2.40 मिनट पर श्रीनगर पहुंचे। जहां उनकी अगवानी राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने की। इसके बाद अमित शाह शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में राज्यपाल, आर्मी, पुलिस और राज्य प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और प्लानिंग को लेकर बैठक में हिस्सा ले रहें हैं। अमित शाह 2 दिवसीय दौरे पर कश्मीर पहुंचे हैं। अमित शाह यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा अमित शाह अमरनाथ दर्शन करने के लिए भी जायेंगे।
 
 
 
 
 
लेकिन इस दौरे में सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि कश्मीर में एक केंद्रीय मंत्री के दौरे पर अलगाववादी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। किसी ने भी अमित शाह के दौरे का विरोध नहीं किया, उल्टे कई दिन पहले से ही राज्य में मीडिया के जरिये ऐसी न्यूज प्लांट कराई गयीं कि अलगाववादी बातचीत को तैयार हैं। ये अपने आप में एक इतिहास है, पिछले 30 सालों में ये शायद पहली बार है, जब कोई केंद्रीय मंत्री अलगाववादियों से मिलने की संभावना के बिना घाटी का दौरा कर रहा है और वहां किसी तरह के बंद या प्रदर्शन का ऐलान नहीं किया गया।