डोकलाम में भारत-चीन संयम के साथ खड़े हैं, सीमा पर तेजी से बना रहे इंफ्रास्ट्रक्चर: राजनाथ सिंह
   17-जुलाई-2019

 

 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि डोकलाम में भारत और चीन की सेनाएँ पूरी तरह से संयम बरत रही हैं। गौरतलब है कि दो साल पहले 2017 में डोकलाम में भारत और चीन की सेनाएँ आमने-सामने थीं। राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए चीन के साथ मिलकर हम तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। 
 
अधीर रंजन चौधरी ने हाल ही में डेमचोक में हुए चीनी अतिक्रमण की खबरों पर सवाल उठाया तो रक्षा मंत्री ने कहा कि हम देश की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सजग हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा समय-समय पर की जाती है और आवश्यक कदम उठाये जाते हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत और चीन पूर्व में हुए समझौतों का पालन कर रहे हैं ताकि सीमा पर शांति बनी रहे। 
 
भारत चीन सीमा पर इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कि सड़क, सुरंग, रेलवे और एयर फील्ड बनाई जा रही है जिससे कि देश की एकता और अखंडता बनी रहे। इसके साथ ही डोकलाम में भी दोनों देशों की सेनाएँ संयम के साथ काम कर रही हैं।