@@INCLUDE-HTTPS-REDIRECT-METATAG@@ उमर अब्दुल्ला को गवर्नर का चैलेंज- “मैं गारंटी देता हूं, इनका जो भ्रष्टाचार है, उसको खोदकर और सबको दिखाकर जाऊंगा”

उमर अब्दुल्ला को गवर्नर का चैलेंज- “मैं गारंटी देता हूं, इनका जो भ्रष्टाचार है, उसको खोदकर और सबको दिखाकर जाऊंगा”


 
उमर अब्दुल्ला और उनकी पार्टी नेताओं के लगातार हमलों से आजिज गवर्नर सत्यपाल मलिक ने उमर अब्दुल्ला को सीधे चैलेंज कर डाला है। सत्यपाल मलिक ने अपने पहले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि- मुझे इस बात का अफसोस है बल्कि, क्योंकि एज़ ए गवर्नर मुझे इस बात को अवॉइड करना चाहिए था कहने के लिए। लेकिन कश्मीर के दुर्भाग्य और दुर्गति के लिए कुछ लोग जिम्मेदार हैं, जिन्होंने इतनी लूट मचाई है। They (Abdullahs) are behaving like SULTANS, जैसे कि हमारी ये स्टेट है। वो दिन चले गये, ये उनको क्लियर हो जाना चाहिए।
 
उमर अब्दुल्ला पर सीधा हमला बोलते हुए गवर्नर ने कहा कि- जहां तक उमर का सवाल है, वो कम उम्र का बच्चा है। मैं उसके लिए अच्छी फीलिंग रखता था, लेकिन He is behaving like a political juvenile. मैं तो कश्मीर में कर रहा हूं। यहां देखों मेरी रेपुटेशन, लगाओ मेरे पर चार्ज। न मेरे पास दादा का नाम है, न बाप का नाम है। न मेरे पास रूपया है तुम्हारी तरह। डेढ कमरे के मकान से यहां आया हूं। मैं गारंटी देता हूं, इनका जो भ्रष्टाचार है, उसको खोदकर और सबको दिखाकर जाऊंगा। ”
 
 
दरअसल संडे को कारगिल में हथियार उठाने वाले भटके कश्मीरी नौजवानों को नसीहत देते हुए राज्यपाल ने एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि- "ये जो लड़के बंदूक लिए फिज़ूल में अपने लोगों को मार रहे हैं, पीएसओ (Personal Security Officer) और एसपीओ (Special Police Officer) को मारते हैं। क्यों मार रहे हो इनको। उन्हें मारो जिन्होंने तुम्हारा मुल्क लूटा है। जिन्होंने कश्मीर की सारी दौलत लूटी है। इनमें से कोई मारा है कभी? बंदूक से कुछ हासिल नहीं होगा।"
 
इसके बाद उमर अब्दुल्ला और उनकी पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाना शुरू कर दिया।