@@INCLUDE-HTTPS-REDIRECT-METATAG@@ सावधान! सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ या अफवाह फैलाना पड़ेगा भारी, J&K पुलिस की है आप पर नज़र

सावधान! सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ या अफवाह फैलाना पड़ेगा भारी, J&K पुलिस की है आप पर नज़र

 
 
 
अगर आप सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड मैसेज को बिना जांचे-परखे आगे बढ़ाने की आदत है,तो ज़रा सावधान! खासतौर पर अगर मैसेज जम्मू कश्मीर से संबंधी किसी खबर या सूचना से जुड़ा है। तो आगे फॉरवर्ड करने से पहले इसी सत्यता ज़रूर जांच लें। क्योंकि अगर आपने कोई भड़काऊ मैजेस या फेक न्य़ूज़ फॉरवर्ड की तो इस बार जेल की हवा खानी पड़ सकती है। क्योंकि जम्मू कश्मीर पुलिस की नज़र सोशल मीडिया पर है...।
 
 
दरअसल ताज़ा हालात को देखते हुए जम्मू कश्मीर में मोबाइल फोन और इंटरनेट पर लगी पांबदियां धीरे-धीरे हटाई जा रही हैं। लेकिन इसी के साथ अब सबसे बड़ा खतरा सोशल मीडिया के जरिये अफवाह फैलने और माहौल भड़काने की कोशिश है। इसीलिए जम्मू कश्मीर पुलिस भी इसके लिए तैयार है, जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक चेतावनी संदेश जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया पर अफवाह या फेक न्यूज फैलाने से बचें। किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड मैसेज की तरह आगे बढ़ाने जैसा अब कोई बहाना नहीं चलेगा, यानि पुलिस एहतियातन कार्रवाई कर सकती है।