राजकोट के शिल्पकार ने मिट्टी के बर्तनों पर लिखा यूनाइटेड इंडिया, अनुच्छेद 370 हटाने का किया समर्थन
गुजरात के राजकोट जिले में शिल्पकार ने इस नवरात्रि मिट्टी के बर्तनों पर भारत के मानचित्र के साथ यूनाइटेड इंडिया (संयुक्त भारत) संदेश लिखा है। साथ ही अपने कलाकारी के माध्यम से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले का समर्थन भी कर रहे हैं। दरअसल इस नवरात्रि शिल्पकार गहरे मैजेंटा रंग के बर्तन पर सफेद रंग से यूनाइटेड इंडिया और अनुच्छेद 370 लिखा हुआ बर्तन बाजार में बेच रहे है।
शिल्पकार के संदेश से ये साफ है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद से भारत का मानचित्र अब असल मायने में अब पूरा हुआ है। 370 हटने के 45 दिन बाद भी देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग अपने अंदाज में खुशी जाहिर कर रहे हैं।
राजकोट के दुकानदार मुकेश प्रजापति ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि “ मैं पिछले 30 वर्षो से इन बर्तनों को बनाता और बेचता हूं। इस बार मेरी पत्नी ने मुझे बर्तनों पर यूनाइटेड इंडिया और अनुच्छेद 370 के संदेश को शामिल करने का विचार दिया। मैं चाहता हूं कि इस सीजन अधिक से अधिक लोग इस तरह के बर्तनों को खरीदे। उन्होंने बताया कि उनके पास अलग-अलग बर्तनों पर 30 से 40 तरह के डिजाइन मौजूद है।
अलग-अलग रंगों में चित्रित और सजे ये मिट्टी के बर्तन नवरात्रि में गरबा नृत्य में प्रमुख भूमिका निभाते है। इन बर्तनों को बनाने वाले शिल्पकार खास नवरात्रि पर इन्हें दर्पण, मोती, जरी और सोने के बटन जैसी वस्तुओं से सजाते है।