राजौरी में सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 7 लोगों की मौत, 24 घायल
   02-जनवरी-2020

rajouri_1  H x
 
 
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार की शाम यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गयी। इस सड़क हादसे में मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गयी और करीब 24 यात्री घायल हो गये। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
 
 
 
 
खबरों के मुताबिक बस में 34 यात्री सवार थे । यह हादसा राजौरी जिले के लंबेरी के पास हुआ है, घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था और प्रशासन को इस हादसे की सूचना दी थी। हालांकि अभी तक इस घटना में घायलों और मृतकों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।