जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कश्मीर में सरकारी अस्पतालों, स्कूल, कॉलेजों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा और घाटी के सभी मोबाइल फोन पर एसएमएस सेवा शुरू कर दी है। प्रशासन के आदेश के बाद मंगलवार मध्यरात्रि से ही एसएमएस और घाटी के 80 सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। कश्मीर वासियों ने कहा कि सरकार का यह कदम नए साल पर तोहफे के जैसा है। हालांकि जम्मू में मोबाइल इंटरनेट सेवा के अलावा अधिकतर सेवाएं 5 अगस्त को प्रतिबंध लगाने के एक हफ्ते के भीतर ही शुरू हो गयी थी। लेकिन कश्मीर में लैंडलाइन और पोस्टपेड सेवाएं कई चरणों में बहाल हुई थी।कश्मीर में अभी सिर्फ मोबाइल पर इंटरनेट और प्रीपेड मोबाइल सेवा बहाल होना बाकी है।

जम्मू कश्मीर प्रशासन के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रशासन ने सभी स्कूल, कॉलेज, और सरकारी अस्पतालों में 31 दिसंबर मध्यरात्रि से इंटरनेट सेवा और सभी मोबाइल फोन पर पूरी तरह से एसएमएस सेवा बहाल करने का निर्णय लिया है। यह कदम नववर्ष के आगमन के साथ उठाया गया है। बता दें कि प्रशासन ने एहतियातन राज्य में इंटरनेट, प्रीपेड और एसएमएस सेवा पर प्रतिबंध लगाया हुआ था।