सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, गांदरबल में एक ओवर-ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार
   02-जनवरी-2020

arrest_1  H x W
 
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में सुरक्षाबलों ने बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक ओवर-ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें गांदरबल में एक ओवर-ग्राउंड वर्कर के रहने की सूचना मिली थी, जो आतंकियों की मदद करता है। जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों की एक टीम ने ओवर-ग्राउंड वर्कर को ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया। ओवर-ग्राउंड वर्कर की पहचान गुंड निवासी रईस अहमद लोन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि रईस मोबाइल सिम कार्ड का धंधा करता है। उसने लश्कर-ए-तैयबा के कई आतंकियों को सिम कार्ड पंजीकृत कराकर दिया था।
 
 
 
पुलिस ने बताया कि रईस ने 12 नवंबर को गुंड गांव में मुठभेड़ के दौरान मारे गये आतंकी की भी मदद की थी। रईस के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधियां अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम लगातार ओवर ग्राउंड वर्कर की तलाश कर रही है। अभी हाल ही में पुलिस ने कुल्लन गांव निवासी फारूक अहमद शेख को कथित रूप से आतंकवादियों को शरण देने के लिये गिरफ्तार किया था।