जम्मू-कश्मीर में 2G इंटरनेट सेवा बहाल, अमेरिका ने जताई खुशी

25 Jan 2020 13:15:26

 
 
 
 
 
 
jk_1  H x W: 0
 
 
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राज्य के सभी 20 जिलों में शनिवार से पोस्टपेड और प्रीपेड सिम पर 2G मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू करने की घोषणा कर दी है। ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा भी हर शहर और कस्बे में उपलब्ध रहेगा। हालांकि प्रशासन ने एहतियातन सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर रोक लगा रखी है, यूजर्स इस इंटरनेट से 301 वेबसाइट्स एक्सेस कर सकेंगे। फिलहाल यह सुविधा 25 से 31 जनवरी 2020 तक रहेगी। उसके बाद समीक्षा के आधार पर प्रशासन सेवा आगे जारी रखेगी। इंटरनेट सेवा बहाल होने पर अमेरिका ने खुशी जाहिर की है।
 
 
 
 
 
अमेरिका के दक्षिण और केंद्रीय एशियाई मामलों की वरिष्ठ राजनयिक एलिस वेल्स ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में इंटरनेट सेवा की आंशिक बहाली जैसे प्रगतिशील कदम से मैं खुश हूं। हम लगातार सरकार से अनुरोध करेंगे कि वो हमारे राजनयिकों को नियमित पहुंच की अनुमति दें और बिना किसी आरोप के हिरासत में लिए गए नेताओं को रिहा करने के लिए तेजी से कदम बढ़ाएं।
 

jk_1  H x W: 0  
 
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अभी हाल ही में प्री-पेड मोबाइल फोन पर कॉल, एसएमएस की सुविधा और राज्य के 10 जिलों में पोस्टपेड सिम कार्ड पर 2G इंटरनेट सेवा बहाल करने का आदेश दिया है। जिसके बाद अब प्रशासन ने अब पूरे राज्य के 20 जिलों में 2G इंटरनेट सेवा शुरू करने का आदेश दे दिया है।
Powered By Sangraha 9.0