"राहुल बाबा अगर आपने कानून नहीं पढ़ा हैं तो मैं इटालियन में अनुवाद करके भेज सकता हूं"– गृहमंत्री अमित शाह
   03-जनवरी-2020

shah_1  H x W:
 
 
राहुल बाबा अगर कानून पढ़ा है तो इसपर चर्चा करने के लिए आ जाइये और अगर नहीं पढ़ा है तो मैं आपको इटली की भाषा में अनुवाद करके भेज सकता हूं। दरअसल कांग्रेस द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के विरोध पर गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जोधपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुये यह बात कही।
 
 
 
उन्होंने कहा कि सीएए का सच देशवासियों को बताने के लिये बीजेपी देश के अलग-अलग हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनजागरण अभियान का आयोजन कर रही है। क्योंकि जिस कांग्रेस को वोटबैंक की राजनीति की आदत पड़ गई है, उसने इस कानून का दुष्प्रचार किया है।
 
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता देश को गुमराह कर रहे हैं कि इससे भारत के मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी, लेकिन मैं आप सबको आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये क़ानून नागरिकता देने का है, किसी की नागरिकता छीनने का नहीं हैं।
 
अमित शाह ने कहा कि जो शरणार्थी अत्याचार झेलकर भारत आये हैं, जिनकी संपत्ति, रोजगार, परिवार छीन लिया गया। उनके लिये विपक्षी कहते हैं कि इन्हें नागरिकता नहीं दी जाये। मैं कहना चाहता हूं कि उन देशों से जो शरणार्थी आये हैं वो भारत के ही हैं।
 
उन्होंने कहा कि सीएए पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हिंदू, सिख, जैन, पारसी, बौद्ध, ईसाई लोग, जो धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर आये हैं, उन्हें नागरिकता देने का कानून है। विपक्षी इसके खिलाफ एकजुट हो जाये, लेकिन भाजपा इस फैसले पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी।
 
 
 
 
उन्होंने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आये शरणार्थियों को लेकर कहा कि वहां पर अल्पसंख्यकों के साथ प्रताड़ना हुई है, इससे बड़ा मानवाधिकार का उल्लंघन कभी नहीं हुआ हैं। वहां ये शरणार्थी भाई करोड़पति थे और आज उनके पास रहने की जगह नहीं है। वहां उनके पास कई बीघा जमीन थी और यहां उनके पास खाने को कुछ नहीं है।
 
अमित शाह ने वीर सावरकर को लेकर कहा कि वीर सावरकर जैसे इस देश के महान सपूत और बलिदानी का भी कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है। कांग्रेसियों शर्म करो-शर्म करो। वोटबैंक के लालच की भी हद होती है। वोटबैंक के लिए कांग्रेस ने वीर सावरकर जैसे महापुरुष का अपमान किया है।
 
 
 
 
गृह मंत्री ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर कहा कि गहलोत साहब हमने कुछ नया नहीं किया है, आपके घोषणा पत्र के एक प्वाइंट पर अमल किया है और आप विरोध कर रहे है, ये सब बाद में कीजियेगा। कोटा में जो बच्चे हर रोज मर रहे हैं, उसकी चिंता कर लीजिए, माताओं की हाय लगेगी।