जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना ने उपराज्यपाल मुर्मू से की मुलाकात, दर्जनों विकास परियोजनाओं की मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना और पूर्वमंत्री सुनील शर्मा ने राजभवन में शुक्रवार को उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू से मुलाकात की। इस दौरान रवींद्र रैना ने उन्हें जम्मू-कश्मीर विकास परियोजनाओं और जनता की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने धार्मिक पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने, कृत्रिम कृषि परियोजना, क्षतिग्रस्त बासमती फसलों के लिये किसानों को मुआवजा, जम्मू में लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना, वीडीसी सदस्यों के अन्य मुद्दों को मजबूत करने और सरकारी कर्मचारियों को समय से वेतन देने की मांग की हैं।
ज्ञापन में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स, जम्मू स्मार्ट सिटी परियोजना, एम्स, जम्मू-अखनूर सड़क के चार लेन सहित कई विकास परियोजनाओं को प्रोत्साहन देने की बात कही गयी है। पुंछ, बानी, बसोहली और डोडा जैसे क्षेत्रों में बागवानी को बढ़ावा देने की मांग भी की गयी है।