पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव, दंगाई भीड़ ने खालिस्तान समर्थक गोपाल चावला पर भी किया हमला

03 Jan 2020 20:38:19

PAKISTAN_1  H x
 
पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब में शुक्रवार की दोपहर दंगाई भीड़ ने गुरुद्वारे को निशाना बनाकर पथराव किया। जिसमें खालिस्तान समर्थक गोपाल चावला सहित कई सिखों को चोट पहुंची। दरअसल दंगाई भीड़ ने पहले सिखों को धमकाते हुये ननकाना साहिब में गुरुद्वारा होने पर आपत्ति जताई है। फिर उन्होंने कहा है कि इस जगह का नाम ननकाना साहिब से गुलाम-ए-मुस्तफा होगा और यहां पर कोई भी सिख नहीं रहेगा। सिखों द्वारा इस बात का विरोध करने के बाद दंगाई भीड़ ने गुरुद्वारे को घेर कर उस पर पथराव किया, पुलिस के आने के बाद भीड़ ने पत्थर फेंकना बंद किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व मोहम्मद हसन के परिवार ने किया था। जिसने कुछ महीने पहले सिख लड़की जगजीत कौर का अपहरण करके उसे जबरन इस्लाम कबूल कराकर उससे निकाह कर लिया था।
 
 
 
 
कौन हैं जगजीत कौर ?
 
 
पाकिस्तान पंजाब के ननकाना साहिब में बीते अगस्त में कुछ युवकों ने तांबू साहिब गुरूद्वारा के ग्रंथी भगवान सिंह के घर में जबरन घुसकर उनकी नाबालिग बेटी को अगवा कर लिया था। नाबालिग जगजीत कौर की उम्र मात्र 16 साल है। घटना के कुछ दिन के बाद एक वीडियों आया जिसमें जगजीत को इस्लाम कबूल कराकर निकाह पढ़वाया जा रहा था। इस वीडियो के जरिये ये साबित करने की कोशिश की जा रही थी कि नाबालिग सिख लड़की जगजीत कौर ने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल किया है और अपनी मर्जी से शादी कर रही है। वीडियो में जगजीत कौर डरी-सहमी बैठी हुई है, जिसका नाम बदलकर आयशा रख दिया गया है और मोहम्मद एहसान नाम के शख्स के साथ उसका निगाह पढ़ा जा रहा था।
 
जबरन धर्मपरिवर्तन
 
 
जगजीत के घरवालों का दावा है कि जगजीत कौर को डरा-धमकाकर जबरन इस्लाम कबूल कराया गया है और शादी करायी गयी है। पाकिस्तान में लगातार मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू, सिख, ईसाई लड़कियों का अपहरण करके इस्लाम कबूल कराया जाता है। पाकिस्तान की प्रशासन भी इस मामले में हमेशा चुप रहती है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं करती है।
Powered By Sangraha 9.0