श्रीनगर में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर ग्रेनेड हमला, सर्च ऑपरेशन जारी

04 Jan 2020 13:35:20

grenade_1  H x  
 
श्रीनगर के कवादरा इलाके में आतंकियों ने शनिवार की दोपहर केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टुकड़ी पर ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में एक स्थानीय नागरिक मामूली रूप से घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। खबरों के मुताबिक आतंकियों ने ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ की एक टोली के ऊपर ग्रेनेड फेंक कर हमला करने का प्रयास किया था। हालांकि ग्रेनेड वहीं पास में स्थित ट्रांसफार्मर के पास फट गया, जिससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ी घटना टल गई। सुरक्षाबलों ने घटना के तुरंत बाद इलाके में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
 
 
 
बीते शुक्रवार को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में लैंड माइन ब्लास्ट हुआ था। जिसमें सेना के एक अधिकारी सहित 4 जवान घायल घायल हो गये थे, जिन्हें एयरलिफ्ट करके उधमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Powered By Sangraha 9.0