जम्मू-कश्मीर में अब भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण हैं- केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

09 Jan 2020 17:59:42

naqvi_1  H x W:
 
जम्मू-कश्मीर में अब भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण हैं।  जिन राजनेताओं ने अपने व्यक्तिगत हितों को हमेशा जम्मू-कश्मीर से ऊपर रखा था, उन्हें अब दरकिनार कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही। नकवी ने कहा यह अच्छा है कि जम्मू-कश्मीर अब विकास की ओर अग्रसर है।
 
 
जेएनयू की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि हम सभी लोग भी एक समय पर छात्र थे। विरोध प्रदर्शन करना ठीक है लेकिन उसके लिये जरूरी और ठोस मुद्दा होना चाहिये। ना कि झूठे मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया जाये। उन्होंने कहा कि झूठ जल्दी ही सच्चाई से हार जाता है।
 
मुख्तार अब्बास ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति और अभी तक सरकार द्वारा किये गये कार्यों को देखने के लिये गुरुवार को 15 सदस्यीय विदेशी प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर है। वहां पर वह घाटी के नेताओं, स्थानीय नागरिकों सहित सेना के अधिकारियों से मिलकर सुरक्षा स्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे।
Powered By Sangraha 9.0