नवाज शरीफ ने सेना प्रमुख बाजवा पर साधा निशाना, कहा – “मेरी सरकार गिराकर इमरान खान को बनाया पीएम”

17 Oct 2020 14:04:50


NAWAZ_1  H x W:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री  नवाज शरीफ ने बीते शुक्रवार रात विपक्ष की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुये कहा कि उनकी सरकार को गिराने और इमरान खान को प्रधानमंत्री बनाने के पीछे देश के सेना प्रमुख जनरल क़मर बाजवा का हाथ था। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को इमरान सरकार के खिलाफ पाकिस्तान के गुजरांवाला में विपक्षी दलों की पहली रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें पाकिस्तान पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लंदन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस रैली में हिस्सा लिया था और पाकिस्तानी सेना और इमरान खान पर जमकर निशाना साधा। नवाज शरीफ ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना ने उन्हें जबरदस्ती सत्ता से बेदखल कर इमरान खान को ताज सौंपा था। इस दौरान उन्होंने सीधे-सीधे पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा और खुफिया एजेंसी आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद का नाम लिया।
 

 

नवाज शरीफ ने आगे कहा कि हम बेरोजगारी, अभूतपूर्व मुद्रास्फीति देख रहे हैं। एक रोटी की कीमत अब दस रुपये है और दवा की कीमतें नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपने बिजली बिलों का भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं। शरीफ ने कहा कि मुझे देशद्रोही कहो, मुझे बागी कहो, मुझे एक दोषी बनाओ, मुझे भगोड़े का लेबल दो। मेरे खिलाफ झूठे मामले दर्ज करो, लेकिन नवाज शरीफ अपने लोगों के लिए बोलता रहेगा। बता दें कि सेना और इमरान खान के खिलाफ 9 प्रमुख विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू करने के लिए पिछले महीने पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) नामक के एक संयुक्त मंच का गठन किया था। जिसकी पहली रैली बीते शुक्रवार को आयोजित की गई है। नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) मुख्य रूप से इमरान खान और सेना के खिलाफ मोर्चा खोला है। वहीं शरीफ की बेटी मरियम नवाज और बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो ने भी सभा को संबोधित किया था। दोनों नेताओं ने इमरान खान सरकार की आलोचना की। उन्होंने उनपर खराब शासन और अर्थव्यवस्था का कुप्रबंधन करने का आरोप लगाया है।
Powered By Sangraha 9.0