J&K में आतंकियों का सफाया जारी, अनंतनाग एनकाउंटर में 1 आतंकवादी ढेर
   17-अक्तूबर-2020

anantnag_1  H x

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चौतरफ़ा कार्रवाई जा रही है। सुरक्षाबलों ने अनंतनाग के लारनू इलाके में शनिवार की सुबह से जारी एनकाउंटर में 1 आतंकी को मार गिराया है। खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों को शनिवार की सुबह जानकारी मिली थी कि अनंतनाग के लारनू इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुये हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत घेराबंदी करके इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने छिपे हुये आतंकी को सरेंडर करने का एक मौका दिया, लेकिन आतंकी ने सरेंडर नहीं किया। जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने बहुत ही कम समय में एक आतंकी को मार गिराया। मारे गये आतंकी की लाश बरामद कर ली गयी है, जबकि उसकी पहचान की प्रक्रिया जारी है। मारे गये आतंकी के पास से एके47 राइफल बरामद हुये हैं। सुरक्षाबलों द्वारा एनकाउंटर साइट पर अभी भी ऑपरेशन जारी है।
 
 

 


बता दें कि सुरक्षाबलों ने बीते 24 घंटे में अलग-अलग ऑपरेशन में दो आतंकियों को मार गिराया है। वहीं एक आतंकी को बडगाम एनकाउंटर के दौरान जिंदा गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ जारी है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ इस साल अभी तक करीब 80 ऑपरेशन को सफलापूर्वक अंजाम दिया है। जिसमें अलग-अलग आतंकी संगठन के 185 आतंकवादी मारे गये हैं। जबकि अन्य ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 145 से ज्यादा आतंकियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।