जम्मू में महबूबा मुफ्ती के खिलाफ तिरंगा रैली, प्रदर्शनकारियों ने की उन्हें पाकिस्तान भेजने की मांग
   24-अक्तूबर-2020
 
jammu_1  H x W:

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के देश विरोधी बयान पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये हैं। जम्मू में शनिवार को महबूबा मुफ्ती के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किये। जम्मू में शिवसेना डोगरा फ्रंट (एसएसडीएफ) ने महबूबा के तिरंगे वाले टिप्पणी का जवाब तिरंगे से ही दिया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा रैली निकाली। जिसमें जम्मू के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लिए महबूबा मुफ्ती के खिलाफ नारेबाजी की। एसएसडीएफ के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि हम महबूबा और नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला जैसे कश्मीरी नेताओं के राष्ट्र विरोधी बयानों को सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं को पाकिस्तान एवं चीन भेज देना चाहिए, क्योंकि भारत में उनकी कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारा गौरव है और हमारे शहीदों की प्रतिष्ठा है। हमारे बीच ऐसे भी मुसलमान हैं, जिन्हें तिरंगे पर गर्व है।
 




गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हुये देशद्रोही बयान दिया था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने टेबल पर रखे जम्मू-कश्मीर के झंडे की तरफ इशारा करते हुये था कहा कि जब तक मेरा झंडा मेरे पास वापस नहीं आ जाता है, तब तक कोई भी दूसरा झंडा नहीं उठाऊंगी। उन्होंने कहा कि जब हमारा झंडा हमारे हाथ में आएगा, हम उस वक्त तिरंगा को भी उठाएंगे।बता दें कि महबूबा मुफ्ती के सभी सियासी हमलों और राजनीतिक एजेंडा के इतर उनका भारतीय तिरंगे को ना उठाना और कहना कि उनके लिए जम्मू-कश्मीर राज्य का झंडा सर्वोपरि है। यह देश का अपमान है और पूर्ण रूप से देशद्रोही बयान है। हालांकि उनके इस बयान के बाद से ही उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन और राजनीतिक हमले जारी हैँ।