जम्मू के नगरोटा में हुई मुठभेड़ के बाद कटरा में माता वैष्णो देवी दरबार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जम्मू जिले के नगरोटा इलाके में बन टोल प्लाजा के पास गुरुवार तड़के आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों को मार गिराया था। जिसके बाद प्रशासन ने कटरा स्थित माता वैष्णो देवी दरबार की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की है। जम्मू संभाग के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने कहा कि मारे गये आतंकी किसी बड़े हमले की फिराक में थे। साथ ही राज्य में होने वाले आगामी जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों को निशाना बनाने की योजना में थे। जम्मू-कश्मीर में डीडीसी के चुनाव 28 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच आठ चरणों में होंगे। खुफिया जानकारी के मुताबिक आतंकवादी डीडीसी चुनाव को निशाना बनाने की फिराक में हैं। हालांकि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की टीम सतर्क है और विभिन्न इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है।
बता दें कि डीडीसी चुनाव के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ की 49 अतिरिक्त बटालियन को तैनात करने का आदेश दिया है। गृह मंत्रालय ने आतंकी खतरों से बचाने और सुरक्षा व्यवस्था पर नियंत्रण रखने के लिए यह फैसला लिया है। मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर प्रदेश सरकार को भी चुनाव ड्यूटी के लिए नियुक्त किये जा रहे सुरक्षाबलों के परिचालन, आवास, खाने-पीने और ठंड से बचाव समेत सभी आवश्यक प्रबंध करने का निर्देश दिया है।