नगरोटा एनकाउंटर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने की समीक्षा बैठक, कहा- आतंकियों की नापाक साजिश को हमारे सुरक्षाबलों ने किया नाकाम
   20-नवंबर-2020

pm modi_1  H x

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में बीते गुरुवार को हुये एनकाउंटर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह और विभिन्न शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सरकारी सूत्रों के मुताबिक बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, विदेश सचिव और शीर्ष खुफिया अधिकारी भी शामिल हुये थे। नगरोटा एनकाउंटर पर समीक्षा बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सतर्कता की बदौलत एक नापाक साजिश विफल हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 4 आतंकवादियों का मारा जाना और उनके साथ बड़ी मात्रा में हथियारों और विस्फोटकों की मौजूदगी यह संकेत देती है कि बड़े कहर और विनाश को हमारे सुरक्षाबलों ने एक बार फिर से विफल कर दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे सुरक्षाबलों ने एक बार फिर अत्यंत बहादुरी का प्रदर्शन किया है,उनकी सतर्कता के लिए धन्यवाद। पीएम मोदी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर के लोकतांत्रिक प्रणाली को निशाना बनाने वाली एक नापाक साजिश को हराया है।
 
 

 
 

 
बता दें कि बीते गुरुवार को जम्मू के नगरोटा में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद  के 4 आतंकियों को मार गिराया था। सुरक्षाबलों ने उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार भी बरामद किये थे। जानकारी के मुताबिक मारे गये जैश-ए-मोहम्मद के इन चारों आतंकवादियों का समूह बीते बुधवार रात सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत में घुसपैठ की थी और एक ट्रक में सवार होकर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रहे थे। खुफिया सूचना पर पुलिस ने उस ट्रक को नगरोटा के पास एक टोल प्लाजा पर रोक दिया था। इसके बाद हथियारों से लैश आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया था। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने चारों आतंकियों को मार गिराया था। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों की साजिश 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले की बरसी पर कुछ बड़ा करने की थी।