जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा में शनिवार की सुबह जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने हथियार समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। खबरों के मुताबिक पुलिस को शनिवार की सुबह ही पंपोर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने दो ओवर ग्राउंड आतंकी वर्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से सुरक्षाबलों ने हथियार समेत अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आतंकी वर्कर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के लिए काम करते थे। गिरफ्तार आतंकी वर्करों की पहचान बिलाल अहमद और बशीर शेख के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं एहतियातन आस-पास के इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
बता दें कि आगामी डीडीसी चुनाव के मद्देनजर घाटी में आतंकियों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई जारी है। गृह मंत्रालय ने भी जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव को आतंकी खतरों से बचाने और सुरक्षा व्यवस्था पर नियंत्रण रखने के लिए सीआरपीएफ की 49 अतिरिक्त बटालियन को तैनात करने का आदेश दिया है। बीते गुरुवार को नगरोटा एनकाउंटर में चार आतंकियों के मारे जाने के बाद सभी सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट पर हैं।