नगरोटा एनकाउंटर में मारे गये चारों आतंकियों को पाकिस्तान से मसूद अजहर का भाई दे रहा था निर्देश

21 Nov 2020 18:49:21


JK_1  H x W: 0
 
जम्मू के नगरोटा में गुरुवार को हुये एनकाउंटर में मारे गये जैश-ए-मोहम्मद के चारों आतंकी पाकिस्तानी थे। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक ये सभी आतंकी डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल (डीडीसी)  के चुनाव के दौरान बड़े हमले के मकसद से भेजे गये थे। पाकिस्तान में बैठे जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर  के भाई रऊफ लाला से लगातार संपर्क में थे और उन्हीं के इशारों पर काम कर रहे थे। जांच एजेंसियों ने बताया कि जिस समय आतंकियों का एनकाउंटर किया गया उस वक्त भी रऊफ लाला इन सभी आतंकियों को निर्देश दे रहा था। शुरूआती जांच में पता चला है कि इन आतंकियों को पाकिस्तान से भेजा गया था और वहीं से उन्हें निर्देश भी दिये जा रहे थे। जांच एजेंसी ने आतंकियों के पास से पाकिस्तान की एक कंपनी का डिजिटल मोबाइल रेडियो  (डीएमआर)  बरामद किया था। डीएमआर पर आतंकियों को मैसेज किया गया था कि, 'कहां पहुंचे-क्या माहौल है-कोई मुश्किल तो नहीं है।  उस पर आतंकी ने जवाब दिया 2 बजे हैं, ये सारी चैट रोमन लैटर्स में हैं। एजेंसी को शक है कि ये मैसेज पाकिस्तान के शकरदढ़ से भेजे गये थे। खबरों के मुताबिक डिजिटल मोबाइल रेडियो को पाकिस्तान की कंपनी माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है। इसके साथ ही मारे गये आतंकियों के पास से एक वायरलेस सेट और एक जीपीएस डिवाइस भी बरामद हुई है। सूत्रों ने बताया कि बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के मुख्यालय में एक बैठक भी हुई थी, जिसमें इसमें अब्दुल रउफ असगर, काजी तरार और आईएसआई अधिकारियों समेत जैश के आतंकी नेटवर्क के मौलाना अबु जुंदाल और मुफ्ती तौसीफ भी शामिल थे।
 

JK_1  H x W: 0

गौरतलब है कि बीते गुरुवार की सुबह खुफिया इनपुट के बाद सुरक्षाबलों ने नगरोटा इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी थी और हर नाके पर गाड़ियों की जबरदस्त चेकिंग हो रही थी। इसी दौरान श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर सुबह 4.20 बजे के आसपास कश्मीर की तरफ बढ़ रहे एक ट्रक को जवानों ने चेकिंग के लिए रोका। लेकिन चेकिंग के दौरान रोकते ही ट्रक का ड्राइवर उतर कर भागने लगा। सुरक्षा बलों ने जब ट्रक की चेकिंग की तो उसमें छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के बाद आतंकी जंगल की तरफ भागने लगे। सुरक्षा बलों की टीम ने करीब तीन घंटे की कार्रवाई में चारों आतंकियों को मार गिराया। गोलाबारी के दौरान ट्रक में आग लग गई, उसमें भारी मात्रा में गोला-बारूद भरा हुआ था। मारे गये आतंकियों के पास से 11 एके 47 राइफल, 29 हैंड ग्रेनेड और तीन पिस्टल बरामद हुये थे।
Powered By Sangraha 9.0