पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा सेक्टर में की गोलाबारी, एक जवान शहीद
भारत द्वारा लगातार आग्रह के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना ने शनिवार की सुबह राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में फिर से सीजफायर उल्लंघन किया। जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। सेना के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में सिविलियन आबादी और सेना की चौकियों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की और मोर्टार से गोले दागे। जिसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। हालांकि इस गोलाबारी में भारतीय सेना के हवलदार पाटिल संग्राम शिवाजी गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें सुरक्षाबलों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पाकिस्तानी सेना बिना किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलाबारी कर रहा है।
वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बीते शुक्रवार को सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देने पर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की थी। प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था कि पाकिस्तान लगातार आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए सीजफायर के नियम का उल्लंघन करता है। उन्होंने कहा कि भारत लगातार पाकिस्तान से आग्रह करता है कि शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए 2003 के संघर्ष विराम समझौते का सम्मान और पालन किया जाये। लेकिन भारत के आग्रह के बावजूद पाकिस्तानी सेना घुसपैठियों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराने के लिए गोलीबारी कर रहा है। उन्होंने आतंकियों के घुसपैठ को लेकर कहा कि इस तरह की गतिविधियां नियंत्रण रेखा पर तैनात पाकिस्तानी सेना के समर्थन के बिना संभव नहीं हैं।