डीडीसी चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान जारी,11 बजे तक 26.07 फीसदी वोटिंग
   19-दिसंबर-2020

DDC_1  H x W: 0

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए 28 सीटों पर शनिवार की सुबह से मतदान जारी है। प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक डीडीसी चुनाव के आठवें चरण में शनिवार सुबह 11 बजे तक 26.07 फीसदी वोटिंग हुई है। राज्य के कुल 28 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, जिसमें 13 सीटें कश्मीर और 15 सीटें जम्मू संभाग की हैं। चुनाव में जम्मू क्षेत्र में 85 उम्मीदवारों के लिए वोट डाले जा रहे हैं जबकि वहीं कश्मीर में 83 उम्मीदवारों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। कुल उम्मीदवारों में 122 पुरुष और 46 महिलाएं उम्मीदवार हैं। अंतिम चरण के इस वोटिंग में कुल 640443 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 327168 पुरुष और 303275 महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा आठवें चरण में पंचायत उपचुनाव के तहत 285 पंचों व 84 सरपंचों की सीटों पर भी वोटिंग जारी है। वहीं लगातार जारी आतंकी हमलों को देखते हुये कश्मीर संभाग के सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। जहां पर सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। भारी ठंड के बावजूद 10 बजे के बाद धीरे-धीरे बुजुर्ग और महिलाएं घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचे रहे हैं।
 


सुबह 11 बजे तक 26.07 प्रतिशत मतदान
 
 
 
जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 26.07 फीसदी मतदान हुआ है। भारी ठंड के कारण स्थानीय नागरिक देर से घरों से निकलना शुरू किये थे। जानकारी के मुताबिक 10 बजे के बाद कश्मीर संभाग के दूरदराज इलाकों के लोग निकलना शुरू किये हैं।
 
 
जिला विकास परिषद (डीडीसी) के अंतिम चरण के चुनाव में बांदीपोरा जिले में मतदान जारी है। स्थानीय नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से निकल रहे हैं।