पाकिस्तान ने अमेरिकी पत्रकार डेनियल के हत्यारे आतंकी उमर शेख को किया रिहा, 21 साल पहले कंधार प्लेन हाईजैक के बाद भारत ने छोड़ा था
पाकिस्तान के सिंध हाई कोर्ट ने अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के हत्यारे पाकिस्तानी आतंकी अहमद उमर शेख, फहाद नसीम, सईद सलमान साकिब और शेख मोहम्मद आदिल को तत्काल रिहा करने का आदेश दिया है। द वॉल स्ट्रीट जनरल के पत्रकार डेनियल पर्ल हत्याकांड की सुनवाई करते हुये सिंध हाई कोर्ट ने कहा कि चारों आतंकवादियों को जेल में रखना गैरकानूनी है। बता दें कि उमर शेख वही हत्यारा आतंकी है जिसे भारत ने 21 साल पहले वर्ष 1999 में कंधार में एयर इंडिया के विमान को छोड़ने के बदले में रिहा किया था। इससे पहले 2 अप्रैल 2020 को हाई कोर्ट ने 18 साल की सजा के बाद इन आतंकवादियों की अपील पर सुनवाई की थी और शेख मोहम्मद, साकिब और नसीम को बरी कर दिया था। वहीं कोर्ट ने उमर शेख के मौत की सजा को 7 साल जेल में बदल दिया और उस पर 20 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाया था। उमर शेख ने पहले ही 18 साल जेल में गुजारे हैं और उसकी सात साल की सजा पूरी हो चुकी है।गौरतलब है कि अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के दक्षिण एशिया ब्यूरो प्रमुख थे और वर्ष 2002 में पाकिस्तान में आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर हत्या कर दी थी। डेनियल आईएसआई और आतंकी संगठन अलकायदा के बीच संबंधों को लेकर एक खोजी खबर के सिलसिले में पाकिस्तान गये थे। उससे पहले 1994 में आतंकी उमर शेख ने कश्मीर में 4 विदेशी पर्यटकों का अपहरण कर लिया था। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने एक कार्रवाई में उमर शेख को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद उमर गाजियाबाद समेत देश की कई जेलों में रहा। लेकिन वर्ष 1999 में एयर इंडिया के विमान के अपहरण के बाद जिन आतंकवादियों को छोड़ा गया, उनमें उमर सईद भी शामिल था। बता दें कि आज से ठीक 21 साल पहले 24 दिसंबर 1999 को नेपाल से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के IC841 प्लेन को आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था। प्लेन को अपने कब्जे लेने के बाद आतंकवादियों इस प्लेन को अफगानिस्तान के कंधार शहर लेकर गये थे। उस वक्त प्लेन में 176 यात्रियों और 11 क्रू सदस्यों की जान का सौदा भारत सरकार ने 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों की रिहाई से किया था। जिन आतंकियों को सरकार ने रिहा किया था, उसमें मसूद अजहर, उमर शेख और मुश्ताक अहमद शामिल थे।