पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में ऐतिहासिक मंदिर को कट्टरपंथियों ने तोड़ा, मंदिर में लगाई आग
   31-दिसंबर-2020

pakistan_1  H x

पाकिस्तान में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू धर्म स्थलों को नुकसान पहुंचाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। कट्टरपंथियों ने बीते बुधवार को एक बार फिर प्राचीन मंदिर को नुकसान पहुंचाया है। मामला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहाट के करक जिले का है, जहां बीते बुधवार को स्थानीय मौलवियों की अगुआई में उन्मादी भीड़ ने एक हिंदू धार्मित स्थल को तोड़ दिया। इतना ही नहीं इस्लामिक  कट्टरपंथियों की भीड़ ने मंदिर को आग के हवाले भी कर दिया है। कट्टरपंथियों ने जिस जगह को नुकसान पहुंचाया है, वो हिंदू संत श्री परमहंस महाराज की समाधि है। बता दें कि पाकिस्तान में मंदिर को नुकसान पहुंचाने की यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी पाकिस्तान में मंदिरों पर हमले होते रहे हैं।
 
 
 

 


बता दें कि करक जिले के तेरी गांव में स्थित ऐतिहासिक मंदिर और परमहंस जी महाराज की समाधि का 2015 में एक सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार जीर्णोद्धार और विस्तार किया जा रहा था। इस मंदिर को इससे पहले 1997 में एक स्थानीय मुफ्ती ने नष्ट कर दिया था और इस पर अवैध कब्जा कर लिया था। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर इसका फिर से जीर्णोद्धार किया जा रहा था। लेकिन इस्लामिक कट्टरपंथियों ने मंदिर को फिर से तहस-नहस कर दिया है। वहीं जिला पुलिस अधिकारी इरफान मरवत ने कहा कि मंदिर के विस्तार कार्य का विरोध करते हुये भीड़ ने पुराने ढांचे के साथ-साथ नये निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया है। बता दें कि इस पूरे मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने मंदिर पर हमले को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया है। साथ ही उन्होंने मामले पर पुलिस से रिपोर्ट मांगी है और घटना में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिये हैं। हालांकि जानकारी के मुताबिक अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।