J&K में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई जारी, भ्रष्टाचार मामले में नायब तहसीलदार गिरफ्तार
   04-दिसंबर-2020


ACB_1  H x W: 0

जम्मू-कश्मीर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को श्रीनगर के रावलपोरा के नायब तहसीलदार अब्दुल राशिद को गिरफ्तार किया है। अब्दुल राशिद पर भ्रष्टाचार के जरिए करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाने का आरोप है। एसीबी की टीम ने शुक्रवार को अब्दुल राशिद के घर समेत विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करके वहां से उसकी संपत्ति से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किये हैं। खबरों के मुताबिक एसीबी ने शुरूआती जांच में पाया कि अब्दुल राशिद के पास श्रीनगर में एक बंगला और शापिंग कांप्लेक्स है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। जांच के दौरान टीम ने अब्दुल राशिद के सर्विस रिकार्ड को भी खंगाला है, जिसके मुताबिक वर्ष 2008 से लेकर 2019 तक उसे 45 लाख रुपये वेतन मिला, लेकिन इस अवधि के दौरान उसने करोड़ों की संपत्ति खरीदी है।
 


 


जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बीते 18 नवंबर 2020 को भी नायब तहसीलदार अब्दुल राशिद के बडगाम और श्रीनगर स्थित मकान और अन्य ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। उस दौरान भी एसीबी की टीम ने अब्दुल राशिद के ठिकानों से संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किये थे। जानकारी के मुताबिक एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारी अब्दुल राशिद से पूछताछ कर रहे हैं।