अनंतनाग में आतंकियों ने ‘अपनी पार्टी’ के डीडीसी उम्मीदवार को गोली मारी, सर्च ऑपरेशन जारी
   04-दिसंबर-2020

Anees-ul-Islam_1 &nb

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने शुक्रवार की सुबह डीडीसी उम्मीदवार अनीस-उल-इस्लाम पर आतंकी हमला किया है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।  खबरों के मुताबिक शुक्रवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के तीसरे की वोटिंग प्रकिया जारी है। लेकिन इस बीच आतंकियों ने अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में अपनी पार्टी के डीडीसी उम्मीदवार अनीस-उल-इस्लाम को निशाना बनाकर गोलाबारी की। जिसमें अनीसुल घायल हो गये और सुरक्षाबलों एवं आस-पास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के तुरंत बाद सेना, एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
 


 
 

बता दें कि जमीनी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जारी जिला विकास परिषद चुनाव से आतंकी घबराए हुये हैं। आतंकी संगठन लगातार चुनाव प्रकिया को बाधित करने के लिए ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम देने की फिराक में हैं। लेकिन सुरक्षाबलों की टीम सतर्क है और घाटी के तमाम इलाकों में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। 28 नवंबर से शुरू हुये जिला विकास परिषद चुनाव से ठीक एक दिन पहले भी आतंकियों ने श्रीनगर में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर गोलाबारी की थी। जिसमें सेना के दो जवान शहीद हुये थे।