जम्मू-कश्मीर में पंचायत उपचुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, आठ चरणों में होंगे चुनाव

13 Feb 2020 15:47:54

jk_1  H x W: 0
 
जम्मू-कश्मीर में पंचायत उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो गया है। जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने गुरुवार को रिक्त पंचायत सीटों पर पंचायत चुनाव आगामी मार्च महीने में करवाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह पंचायत चुनाव 8 चरणों में करवाये जायेंगे। पहला चरण 5 मार्च को, 7 मार्च को दूसरा चरण, 9 मार्च को तीसरा चरण, 12 मार्च को चौथा चरण, 14 मार्च को पांचवा चरण, 16 मार्च को छठा चरण, 18 मार्च को सातवां चरण और 20 मार्च को 8 वें चरण का चुनाव संपन्न होगा।
 
 
चुनाव अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में चुनावों को लेकर कहा कि वहां से अभी तक हमें चुनाव कराने के लिए अनुरोध नहीं भेजा गया है, इसलिए अभी लद्दाख को शामिल नहीं किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि लद्दाख में भारी बर्फबारी और मौसम ठीक न होने की वजह से इस समय चुनाव होना संभव नहीं है।
 
 
Powered By Sangraha 9.0