इस साल 23 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 42 दिन लंबी यात्रा के आधिकारिक कार्यक्रम की घोषणा
   14-फ़रवरी-2020

aMARNATH_1  H x
 
 
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने इस साल के लिए पवित्र अमरनाथ यात्रा की तारीख की घोषणा कर दी है। यात्रा की शुरुआत 23 जून से होगी और इसका समापन 3 अगस्त यानि रक्षाबंधन को होगा। इस साल ये यात्रा 42 दिनों तक चलेगी। आपको याद होगा कि पिछले साल आर्टिकल 370 हटाये जाने से पहले आतंकी हमलों की आशंका को देखते हुए यात्रा अगस्त महीने के पहले हफ्ते में ही रोक दी गयी थी। इस बार जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद ये पहली यात्रा होगी। इस लिहाज से जम्मू में अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की मीटिंग हुई, इस मीटिंग की अध्यक्षता उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने की।
 
 
 
aMARNATH_1  H x
 
जो श्रद्धालू इस बार यात्रा में शामिल होना चाहते हैं उनका पंजीकरण 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। श्राइन बोर्ड ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कोटा बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत 2019 में की गई थी, इसकी सफलता को देखते हुए बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। साथ ही इस बार यात्रा के रूट्स पर टेलीकॉम कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के आदेश उपराज्यपाल ने जारी किये हैं।