पुंछ में मिला बड़ा अंडरग्राउंड आतंकी ठिकाना, भारी मात्रा में हथियार बरामद
   14-फ़रवरी-2020

jk_1  H x W: 0
 
पुंछ के कुमइयां इलाके में सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकी ठिकाने को ढूंढ निकाला। जहां से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुये है। सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि कुमइयां इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुये है। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने बीते गुरुवार को सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी अपने ठिकाने पर नहीं थे। लेकिन सुरक्षाबलों को आतंकी ठिकाने से हथियारों का जखीरा मिला है। जिसमें एक एके-74 राइफल, 1 मैगजीन, 1 चाइनीज पिस्टल, 1 पिस्टल मैगजीन शामिल है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सारा सामान जब्त करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
 
 
 
 
बता दें कि अभी हाल ही में पुंछ के ही मगनार इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने को ढूंढ निकाला था। जहां से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान बरामद किया था। जिसमें (100 ग्राम) विस्फोटक सामाग्री, तीन हैंड ग्रेनेड, 1-AK राइफल मैगजीन, 19-AK राइफल राउंड, 4-चाइनीज बैटरी, और कुछ खाने पीने का सामान शामिल था।