लद्दाख में शीतकालीन खेलो इंडिया गेम का हुआ शुभारंभ, करीब 1700 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
   25-फ़रवरी-2020

jk_1  H x W: 0
 
लद्दाख में मंगलवार को पहला शीतकालीन खेलो इंडिया गेम की शुरुआत हो गयी है। खेल मंत्री किरण रिजिजू और लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर , सांसद जमयांग नाग्याल ने लद्दाख के लेह जिले में शीतकालीन खेलो इंडिया गेम का शुभारंभ किया है। इन खेलों में आईस हॉकी चैंपियनशिप, फिगर स्केटिंग और स्पीड स्केटिंग जैसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 1700 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। खेलो इंडिया शीतकालीन खेल के आयोजन का पूरा खर्चा खेल मंत्रालय ने उठाया है। वहीं शुभारंभ के बाद खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बॉल उछाल कर आईस हॉकी मैच की शुरूआत की, जो आईटीबीपी और लद्दाख स्काउट टीम के बीच खेला जा रहा है। किरण रिजिजू ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि युवाओं की उर्जा को सही स्थान पर लगाने के लिए खेलों से अच्छा कोई विकल्प नहीं है। हमने शीतकालीन खेलो इंडिया गेम में आईस हाकी, फिगर स्केटिंग, स्पीड स्केटिंग जैसे खेलों को शामिल किया है, जो ओलंपिक का हिस्सा हैं।
 
 
 
 
बता दें कि मार्च के पहले हफ्ते में जम्मू-कश्मीर में भी शीतकालीन खेलो इंडिया गेम की शुरूआत होगी। जिसमें आईस हॉकी चैंपियनशिप, फिगर स्केटिंग और स्पीड स्केटिंग खेलों में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। गुलमर्ग के कोंगडोरी में खेलो इंडिया गेम लड़के और लड़कियों के लिए चार आयु वर्ग में होंगे। इन खेलों में 13 से 14, 15 से 16, 17 से 18 और 19 से 21 साल के आयु वर्ग के खिलाड़ी अल्पाइन स्कीइंग, क्रास कंट्री स्कीइंग, स्नो बोर्डिंग और स्नोशूइंग खेलों में हिस्सा लेंगे।