कश्मीर में रोबोट सोल्जर करेंगे आतंकियों का एनकाउंटर, स्पेशल प्रोजेक्ट पर डीआरडीओ में काम जारी

05 Feb 2020 19:59:37
ROBOT_1  H x W:
 
 
जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के बाद आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानों की शहादत में 73 फीसदी की कमी आयी है। भारत सरकार मौजूदा इंसानी नुकसान को ज़ीरो पर्सेंट पर लाने की कोशिश में जुटी है। इसके लिए डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन यानि डीआरडीओ एक स्पेशल प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। जिसके तहत रोबोट सोल्जर तैयार किये जा रहे हैं। इन इंसानी बॉडी की शक्ल में ये रोबोट एक सोल्जर की तरह ऑपरेशनंस में हिस्सा लेंगे।
 
 
लखनऊ में चल रहे डिफेंस एक्सपो 2020 में शामिल डीआरडीओ साइंटिस्ट मृदुकांत पाठक के मुताबिक ये रोबोट सोल्जर एके-47 और इंसास जैसी रायफल से लैस होंगे। जोकि खुद ही छिपे आतंकियों को ढूंढकर उनको करीब से शूट करने में सक्षम होंगे।
 
 
जाहिर है इन रोबोट सोल्जर के इस्तेमाल से एनकाउंटर के दौरान जवानों की जान को खतरे में डाले बिना आतंकियों का सफाया आसान होगा।
 
 
 
 
 
आपको बता दें यूएस आर्मी, साउथ कोरिया और इस्राइल में इस तरह के मिलिट्री रोबोट के निर्माण का काम कई सालों से चल रहा है। इस कड़ी में जल्द ही भारत का नाम भी जुड़ जायेगा।
Powered By Sangraha 9.0